छतरपुर । जिले के जनपद क्षेत्र गौरिहार अंतर्गत ग्राम पंचायत मालपुर से एक किलोमीटर वसा मंजरा कोरिनपुरवा के रहवासियों की जिंदगी संसाधनों के अभाव में नर्क बनी हुयी है ।
सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित मंजरा कोरिनपुरवा वासी कहने को तो भारत के मूल निवासी है और ग्राम पंचायत के मतदाता है यहां सिर्फ नेता चुनाव के दौरान प्रत्याशी बनकर वोट पाने की अभिलाषा में आते है तथा नानाप्रकार के लुभाउनी घोषणा करते है चुनाव जीतने के बाद फिर किसी भी सासंद विधायक नेइस गांव की ओर मुडकर नही देखा है ।
यहां रहवासियों की समस्याओं को दूर करने के लुभावने वादे किसी भी जनप्रतिनिधि ने नही निभाये है ।
मंजरा कोरिनपुरवा गांव के चारो तरफ बरसात के मौसम में जल भराव के कारण आने जाने के सभी रास्ते महिनों तक बंद पडे रहते हैं ।
इस समस्या के कारण स्कूली बच्चे पढने नही जा पाते है , बीमार ईलाज कराने नही जा पाते है और खाद्य सामग्री खरीदने बेचने नही जा सकते है ।
कभी कभी तो कई दिनों तक भोजन का प्रबंध नही बन पाता ।
भारी परेशानियों का सामना कर रहे यहां के लोगो का जनजीवन पूर्ण रूप से अस्तव्यस्त है ।
ग्रामीण प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों से जनसुविधा मुहैया कराने की गुहार वर्षों से लगा रहे है किन्तु प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं का समाधान नहीं किया ।
इस कारण नाराज ग्रामीणों ने दशहरा के दिन कुम्यकर्णी नींद मे सो रहे प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों सहित जिले के प्रभारी मंत्री का पुतला दहन किया था ।
कोरिनपुरवा वासियों ने मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर आपकी सरकार आपके द्वार का स्वेक्छा से प्रायोजित कार्यक्रम किया तथा कोरिनपुरवा मे ही लोक अन्त्योदय मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभाओ का सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया ।
इस कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीणों ने बढ चढकर हिस्सा लिया किन्तु प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक सासंद , मंत्री कोई भी इस कार्यक्रम में नही पहुंचा ।
यह कार्यक्रम बीते दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को जय श्री मां सती कल्याणी निगरानी समिति के बैनर तले अजाक्स जिला अध्यक्ष श्री के डी अहिरवार , एवं बुन्देलखण्ड के ख्याति प्राप्त वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्र भास्कर के मुख्यातिथ्य मै सम्पन्न हुआ तथा कार्यक्रम का सफल संचालन कवि विवेक भास्कर द्वारा किया गया समिति अध्यक्ष अरविन्द्र अनुरागी का आरोप है कि दलित होने के कारण कोरिनपुरवा की उपेक्षा जा रही है ।
तथा जानबूझकर मंजरा कोरिनपुरवा से आने जाने के लिये सडक का निर्माण नही कराया जा रहा है ।
आपकी सरकार आपके द्वार का डिडौरा पीटने वाली सरकार मंत्री और अफसर मुख्यमंत्री कमलनाथ के मनसूबे सफल नही होने दे रहे है ।
यही बजह है कि अब तक चुने हुये जनप्रतिनिधियों ने मंजरा कोरिनपुरवा आवागमन के लिए सडक या आरसीसी निर्माण नही कराया है ।
रास्ता नहीं होने के कारण यहा के लोगो को बीमारी अथवा संकट की घडी मे कठिन समस्याओं से गुजरना पडता है ।
गांव के 80 वर्षीय बुजुर्ग बाबा जी बताते है आजादी के बाद से अब तक कोरन पुरवा जातिवाद छूआछूत का शिकार है ।
मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019
सैकडों गांव आज भी विकास से वंचित
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...