रविवार, 13 अक्टूबर 2019

जन्म के 2 दिन बाद 1 शावक की मौत से हड़कम्प


सतना जिले के मुकुंदपुर स्थित व्हाइट टाइगर सफारी मैं 3 शावको के जन्म के 2 दिन बाद 1 शावक की मौत से हड़कम्प


सतना । शावक की मौत के बाद जू प्रबंधन बहानेबाजी में जुटा, प्रबन्धन ने कहा शेरनी के दांत गड़ने से हुई शावक की मौत, जबकि जन्म के कुछ घण्टो बाद से 1 शावक नही पी रहा था दूध, शेरनी के शेष 2 शावको के स्वास्थ पर भी खतरा, इसके पहले भी सफारी में येलो टाइगर ने दो बच्चों को दिया था जन्म, लेकिन प्रबन्धन इन शावकों को नही बचा सका था। अधिकारियों के परिवार के लिए येलो और वाइट टाइगर का एक साथ शो कराने के चलते हुई टाइगर फाइटिंग में भी एक सफेद शेर रज्जन की पहले हो चुकी है मौत, जू प्रबन्धन और चिकित्सकों के हुनर पर खड़ा हुआ बड़ा सवाल।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...