शिवपुरी । जिला अस्पताल अपने उदासीन रवैये के लिये सदैव चर्चित रहता है लेकिन इस बार तो मानवीय संवेदनाओं को भी तिलांजलि दे दी।घटना मंगलवार की है जहाँ शिवपुरी जिला अस्पताल में रविवार को बालचंद्र लोधी उम्र 50 वर्ष को भर्ती कराया गया था।मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब उनकी मौत की खबर उनकी पत्नी रामबाई को फोन पर दी गयी।बेड पर पड़े उनके मृत शरीर पर चीटियां लग चुकी थी।अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही आये दिन देखने को मिलती है इससे पूर्व भी 3 दिनों में 2 प्रसूताओं की मौत हुई थी।लेकिन इस ह्रदय विदारक घटना ने यह तय कर दिया कि धरती पर भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टरों से शिवपुरी जिले के डॉक्टरों का अस्तित्व भिन्न है।जिनकी मानवीय संवेदनाऐं मृत हो चुकी है।वही प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी गैर जिम्मेदार और लापरवाह प्रबंधन पर कार्यवाही करने की हिमाकत नही दिखा पाते।
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...