रविवार, 6 सितंबर 2020

रीवा परिवहन उड़नदस्ते की रिकार्ड तोड़ चालानी कार्यवाही  60 लाख का  वशूला राजस्व


    रीवा । परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा इस वित्तीय वर्ष में आज दिनांक तक ओव्हर लोड,टैक्स बकाया वाले वाहनों के एव अवैध संचालन करते हुऐ चलने वाले वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाकर इन  वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए ओव्हर लोड वाहनों से लगभग 2 लाख ₹ का राजस्व ,और जिन वाहनों पर मध्य प्रदेश शासन का  पूर्व का टैक्स बकाया है उनसे 46 लाख 62 हजार ₹ का मोटर यान कर शासन खाते में जमा कराया गया । परिवहन उड़नदस्ता द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर कार्यवाही करते हुए अन्य प्रदेशों से आने वाली  यात्री बसों से 2 लाख 36 हजार ₹ का टैक्स वशूल करते हुए मौके पर ही बसों और अन्य वाहनों से 9 लाख 84 ₹ की चालानी कार्यवाही भी की गई। शासन द्वारा दिये गए  निर्धारित चैकिंग अभियान के आदेशानुसार इस समय प्रदेश  भर से अन्य प्रांतों की बसे आती है जो शासन का बिना टैक्स चुकाए ही राज्य में प्रवेश कर वापस लौट जाती है। ऐसे वाहनो को छुड़ाने के लिए परिवहन अमले पर वाहन स्वामियों के द्वारा अनैतिक दवाब बनाया जाता है।वाहन नही छोड़े जाने पर वाहन स्वामियों और संचालको के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के पास कई तरह की झूठी शिकायते की जाती है।परिवहन उड़नदस्ते की इस कार्यवाही से अवैध संचालन करने वाले वाहन स्वामियों/ संचालको पर हड़कंप मचा हुआ है।निकट भविष्य में ओव्हर लोड और टैक्स बकाया वाले वाहनों पर और भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...