रविवार, 6 सितंबर 2020

रायसेन ज़िले में आबकारी की बड़ी कार्यवाही 20 पेटी मदिरा मारुति कार के साथ जप्त


रायसेन l श्रीमान उमाशंकर भार्गव कलेक्टर रायसेन के आदेश के पालन मे, श्रीमान  दीपम् रायचुरा सहायक आबकारी आयुक्त जिला रायसेन के निर्देशन मे अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन, विक्रय के विरुध निरंतर की जा रही कार्यवाही तहत दिनांक 5-6 सितंबर.2020 की दर्मियानी रात को मुखबिर द्वारा दौराने रात्रि गश्त सूचना पाकर ग्राम सिमरई मंडीदीप NH 12 पर ओबेडुल्लगंज आबकारी व्रत की टीम के द्वारा नाकाबंदी की गयी l रात्रि लगभग 2 बजे मारुति कार MP04 V 9665 को समक्ष गवाहान के समक्ष  रोका गया जिसमे 20 पेटी अवैध देशी मदिरा मसाला एवं प्लैन कुल 180 बल्क लीटर मदिरा कार से बरामद की गई आरोपी राहुल एवं फरार आरोपी बंटी मीनाके विरुध आबकारी एक्ट 34(2) के तहत प्रकरण पंजिबध् कर गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण को विवेचना मे लिया गया l
गिरफ्तार आरोपी द्वारा बतलाया गया कि रात्रि मे रायसेन से भोपाल की ओर भोपाल के ब्लेकरो द्वारा मारुति वैन से भोपाल की ओर ले ज़ाया जा रहा था की वाहन गौहरगंज पुल के पास क्षतिग्रस्त हुआ पश्चात् मारुति कार मे मदिरा को भरा जाकर भोपाल की ओर रवाना किया गया आबकारी टीम पूजा चंद्रन वर्मा वृत ओबेदुल्लगंज प्रभारी व स्टाफ द्वारा आरोपी को ग्राम सिमरे में वाहन के साथ पकड़ा गया न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय प्रस्तुत कर प्रकरण विवेचना मे लिया गयाl
 कुल 76000/- कीमत की मदिरा जप्त की गयी l उक्त अपराध से जुड़े मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है
श्री रविंद्र अहिरवार परिवेक्षधीन आबकारी उप निरीक्षक, आरक्षक माजिद खान एवं ममता आदिवासी की एहम भूमिका रही l


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...