उज्जैन । तराना विधानसभा के विधायक महेश परमार उज्जैन वार्ड 51 के पार्षद बीनू कुशवाह शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजा विभाग सुरेंद्र मरमट जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल पटेल पूर्व जिला कांग्रेश किसान अध्यक्ष महेश पटेल उज्जैन कोठी रोड पर धरने पर बैठ गए हैं इन सभी कांग्रेसी नेताओं की मांग किसानों की समस्या का समाधान हो वार्ड 51 कांग्रेस के पार्षद बीनू कुशवाह और विधायक महेश परमार द्वारा मीडिया के माध्यम से चर्चा में बताया गया इस समय इस महामारी से लड़ने के लिए पूरा विश्व एक साथ हैं उसके बाद ही किसानों के साथ और गरीब जनता के साथ सरकार जो अत्याचार कर रही वह गलत है जब यह धरने पर बैठे तब जिला प्रशासन से तहसीलदार प्रीति मिमरोट और थाना माधव नगर प्रभारी राकेश मोदी अपनी टीम के साथ धरने स्तर पर तैनात थे।
शनिवार, 2 मई 2020
किसानों की परेशानी को लेकर तराना विधायक बैठे धरने पर
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...