धामपुर कोतवाली पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि उक्त इनामी बदमाश पूर्व में कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है।
कोतवाल रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि नीन्दडू पुलिस चौकी प्रभारी जयपाल सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग के दौरान नहटौर मार्ग स्थित प्रयास हॉस्पिटल के पास 10 हजार के इनामी बदमाश इस्लाम पुत्र फुरकान निवासी ग्राम खेड़की को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश इस्लाम की निशानदेही पर स्कूटी तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कोतवाल ने बताया कि उक्त इनामी बदमाश गैंग बनाकर घटनाओं को अंजाम देता था।