सतना-उमरिया मे अनिता रजक को जलाकर मार दिया गया मृतका के पिता सुखेद्र रजक के बयान के मुताबिक सीधा आरोप लगाया गया है कि हमारे बेटी को दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जाता था हमेशा अनिता की सास तेरसिया बाई कहती थी तेरा बाप हमारे लडके को फोरविलर गाड़ी नही दिया जो कि हमारा बेटा चंद्रभान रजक सहायक सचिव ग्राम पंचायत है तेरा बाप कयो नही दिया दहेज मे गाड़ी,हमारी बटी को 27/02/2020 को रात 8 बजे जलाकर मार दिया गया दुसरे दिन 28/02/2020 को पास के ही अस्पताल मे उसकी मृत्यु हो गयी, मृतका अनिता रजक का ससुराल गाँव पडखुरी, थाना इंदवर, तहसील मानपुर, जिला उमरिया, मे चित्रभान रजक के वेटे चंद्रभान रजक से हो रखी थी ।
अखिल भारतीय रजक महासंघ ABRM के युवा तहसील अध्यक्ष राजीव रजक ने कहा की बहुत ही दुखद घटना है सभी समाज के लोग सामने आऐ और लड़के पछ वालो को सजा जरुर मिलना चाहिए।अगर हम लोग आगे नही आएगे तो ऐसे ही दहेज के प्रति बेटिया चढती रहेंगी बली,अखिल भारतीय रजक महासंघ के का.प्रदेश अध्यक्ष अशोक रजक सतना, प्रमुख मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र रजक हिलौन्धा, रीवा सभांग अध्यक्ष सुरेश कुमार कनोजिया, रीवा सभांग उपाध्यक्ष लष्मीकांत अभिलाष रजक सरपंच बरेठिया,सतना वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णपाल रजक दादू हिलौन्धा ने सभी लोगों ने घोर निंदा किया है।
रविवार, 1 मार्च 2020
दहेज के चक्कर मे एक और बेटी को जला कर मार दिया गया
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...