उज्जैन। बीती रात दोस्त के साथ घर लौट रही युवती के साथ जीरो पाइंट ब्रिज रेलवे पटरी के पास रेलवे कर्मचारी ने दुष्कर्म को अंजाम दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। माधव नगर पुलिस ने मामले में धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि छोटी मायापुरी कुएं के पास रहने वाली 21 वर्षीय युवती अपने दोस्त राम परमार के साथ रात करीब11.30 बजे फ्रीगंज चौपाटी से पैदल अपने घर छोटी मायापुरी लौट रही थी। दोनों जीरो पाइंट ब्रिज रेलवे पटरी के पास से गुजर रहे थे उसी दौरान युवती के दोस्त राम परमार को परिचित रेलवे कर्मचारी खुमेश गुर्जर निवासी गणेशपुरा मिला जो शराब पी रहा था।
राम परमार ने युवती को कुछ दूर अकेले बैठाया और दोस्त खुमेश के साथ शराब पीने लगा। उसके बाद शराब खत्म होने पर खुमेश ने राम परमार को और शराब लाने के लिये भेज दिया तब तक युवती अकेली बैठी थी और खुमेश गुर्जर ने मौका पाकर पटरी के पास बैठी युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने पुलिस को बताया कि खुमेश द्वारा जबर्दस्ती करने पर शोर मचाया तो बदमाश ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। दोस्त राम परमार के लौटने पर उसे घटना की जानकारी दी और माधव नगर थाने पहुंची। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के साथ ही धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी खुमेश को हिरासत में ले लिया।
शुक्रवार, 3 जनवरी 2020
रेलवे कर्मचारी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...