बुधवार, 15 जनवरी 2020

फरार भूमाफिया राजेंद्र कनौजिया को थाना हातोद की टीम ने किया गिरफ्तार


आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोन के नाम पर जमीन को डायबरसन बताकर धोखाधड़ी कर 15 करोड़ रुपए का लोन प्राप्त कर लिया था । 


इंदौर । पुलिस द्वारा जारी भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान के तहत फरार गुंडे बदमाशों की धर पकड़ की कर कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महा निरीक्षक श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र इंदौर शहर द्वारा जिले के सभी थानों को निर्देशित किया गया था उक्त निर्दोशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्रीमान अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन02 श्रीमान मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्रीमति सौम्या जैन द्वारा थाने पर पंजीबद्ध अपराध में फरार चल रहे भू माफियाओं की धर पकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे । आज दिनांक 15/1/2020 को थाना हातोद की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की थाना हातोद के अपराध क्रमांक 205/19 धारा 420,466,468,120 बी भादवि के आरोपी राजेंद्र कनोजिया उसके घर आया है इस पर वरिष्ठ अधिकारी यान के निर्देशन में थाना प्रभारी हातोद के निरीक्षक रमेश चंद्र भास्करे आरक्षक 3432 मनोज आरक्षक 4026 कोमल आरक्षक 1058 कुंदन की टीम बनाकर आरोपी की धरपकड़ हेतु रवाना किया उक्त टीम द्वारा राजेंद्र कनोजिया के घर पर दबिश देकर आरोपी राजेंद्र कनोजिया पिता रामेश्वर कनौजिया निवासी कुम्हार मोहल्ला हातोद को धर दबोचा । 



 


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...