शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रति आमजनो में जन जागरण


नीमच । नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रति आमजनो में जन जागरण करने के लिए भाजपा के भादवामाता मंडल द्वारा ग्राम सावन में आयोजित सी ए ए जागरूकता संगोष्ठी को नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार द्वारा संबोधित किया । यंहा घर घर जाकर बिल के सम्बंध में पर्चे बांटकर सभी समाजजनों से 12 जनवरी को राष्ट्रहित में होने वाली  " हम भारत के लोग" द्वारा आहूत भव्य रैली में अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया,सरपंच मानसिंह गुर्जर,महेश गुर्जर,गोविंद भारद्वाज , कुशल पाटीदार,विनोद पाटीदार, विष्णु दधीचि, राजू शर्मा,रूप सिंह,नवल कृष्ण सुरावत,शांतिलाल टेलर , ओमसिंह लसुडीहाड़ा सहित बड़ी संख्या में आमजन व भाजपा कार्यकर्ता रहे उपस्तिथ ।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...