उज्जैन। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्राद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (एन.आई.एफ.) नईदिल्ली एवं मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 6 से 10 वीं तक के विद्यार्थियों में विज्ञान शिक्षा को प्रात्साहित करने तथा उनमें वैज्ञानिक सोच जागृत करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रारंभ की गई। योजना की जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 02 एवं 03 जनवरी 2020 को शा.उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर उज्जैन में किया जा रहा है। दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदशर्नी का शुभारभ 02 जनवरी 2020 को शासकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.सी. गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग, उज्जैन श्री आर.के. उपाध्याय ने की। विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (एन.आई.एफ.) की श्रुति गनबक्षी उपस्थित थी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे, ए.डी.पी.सी. गिरीश तिवारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पी.एन. महाजन, प्राचार्य श्री के.के. पोरवाल, श्री पदमसिंह चैहान, जिला विज्ञान अधिकारी श्रीमती विभा शर्मा एवं प्राचार्य श्री के.के. थाॅमस भी मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवन से हुआ। शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधवनगर, उज्जैन के विद्यार्थियों द्वारा श्रीमती शैफाली चतुर्वेदी के निर्देशन में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अतिथि परिचय एवं कार्यक्रम की रूपरेखा ए.डी.पी.सी श्री गिरीश तिवारी ने प्रस्तुत की। जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे ने अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि डाॅ. आर.सी. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाल वैज्ञानिकों ने माॅडल के माध्यम से समाज की चिन्ताओं को प्रदर्शित करते हुए वैज्ञानिक रूप से सामाधान करने का प्रयास किया है। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री आर.के. उपाध्याय ने कहा कि सत्य का साक्षात्कार करना ही विज्ञान है। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में यह प्रदर्शनी सार्थक सिद्ध हो रही है।
जानकारी देते हुए अमितोज भार्गव, संजय लालवानी एवं श्री राजेश गंधरा ने बताया कि जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी में उज्जैन जिले के अलावा शाजापुर, आगर मालवा एवं देवास के कुल 147 चयनित विद्यार्थी अपने प्रदर्श एवं चार्ट प्रदर्शित कर रहे हैं। प्रदर्शनी में उज्जैन जिले से 106 विद्यार्थी, शाजापुर जिले से 16, देवास जिले से 14 तथा आगर जिले से 11 विद्यार्थियों के साथ उनके मार्गदर्शी शिक्षक सहभागिता कर रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. योगेन्द्र कोठारी ने किया तथा आभार प्राचार्य श्री के.के. थाॅमस ने माना।
गुरुवार, 2 जनवरी 2020
इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी, बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...