देवास । कुछ समय पहले देवास एसएसपी पर उनकी छवि खराब करने के लिए गलत तरीके से किसी महिला का उपयोग कर आरोप लगाने में मीडिया की छानबीन में पता चला एसएसपी सोलंकी पर इस प्रकार के गंदे आरोप लगाने में किसी और का नहीं बल्कि विभाग का ही कोई वरिष्ठ व्यक्ति निकला मीडिया की सूत्रों ने जानकारी इस शर्त पर बताएं विभाग का व्यक्ति जो इस प्रकार के गंदे आरोप लगाने में पर्दे के पीछे से गलत तरीके से सहयोग कर रहा है उसका नाम प्रकाशित नहीं करने पर ही हमारे सूत्रों ने जानकारी दी क्योंकि देवास एसएसपी चंद्रशेखर सोलंकी जबसे देवास में पदस्थ हुए उस समय से अभी तक की जानकारी हमारी मीडिया की टीम ने गोपनी तरीके से क्षेत्र में घूम कर जुटाए सभी के मुंह से एक ही आवाज निकलती है हम एसपी ऑफिस नहीं जाते हैं बल्कि स्वयं देवास एसएसपी चंद्रशेखर सोलंकी हमारे द्वार पर आकर हमारी समस्या का समाधान करते हैं देवास एसएसपी द्वारा तीन ऐसे प्रकार के अभियान ऑपरेशन वज्र, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करना अभियान और जनसंवाद अभियान यह एक ऐसे अभियान देवास पुलिस द्वारा चलाए गए जिसमें भूमाफिया द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कब्जा या किसी गरीब के मकानों पर वर्षों पुराने कब्जे देवास पुलिस द्वारा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की।
ऑपरेशन वज्र अभियान के अंतर्गत 1500 से अधिक गुंडे पर 1 साल के अंतर्गत कार्रवाई की 300 से 400 गुंडे पर उनके अपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर जिला बदर की कार्रवाई की कई गुंडू पर रासुका की कार्रवाई का उन्हें जेल तक का रास्ता दिखाने में देवास पुलिस द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी गई जिससे आमजन मैं एक खुशी का माहौल दिखाई दिया देवास में अधिकतर चैन स्नैचिंग होती रहती थी देवास पुलिस द्वारा अभियान चलाकर चेन स्नेचर को पकड़ कर गिरफ्तार कर जेल भेजने में एक अच्छी सफलता देवास पुलिस द्वारा की गई जनसंवाद अभियान के अंतर्गत देवास एसएसपी चंद्रशेखर सोलंकी की सोच एक अलग प्रकार की दिखाई थी उनका कहना है देवास जिले का क्षेत्रफल बहुत अधिक है 100 से 150 से किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्रफल चारों तरफ फैला हुआ है यदि इतनी दूर से फरियादी अपनी समस्या लेकर मेरे कार्यालय तक आएगा उसे कितनी परेशानी का सामना करना पड़ेगा इस कारण मैं स्वयं फरियादी के पास जाकर उनसे जनसंवाद कर उनकी समस्याएं सुनकर समस्या का समाधान तुरंत करता हूं जब इस प्रकार के अभियान देवास एसएसपी सोलंकी के द्वारा चलाए गए तो घर का भेदी लंका ढाए इस कहावत के अंतर्गत विभाग के लोग ही पीछे पड़ कर महिला के कंधे पर बंदूक रखकर एसएसपी सोलंकी को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जब इस संदर्भ में हमारी चर्चा मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के मुखिया डीजी से हुई तब उन्होंने बताया लगाए गए आरोप जांच में बेबुनियाद थे सोलंकी पर लगे हुए आरोप गलत थे जबकि एक इमानदार एक अच्छी छवि वाला व्यक्ति है चंद्रशेखर सोलंकी देवास जिले में गुंडों के अपराधियों की और माफियाओं के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई एसएसपी सोलंकी द्वारा की गई जो कि प्रशंसा लायक है उन पर आरोप लगाना एक राजनीतिक षडयंत्र भी सामने आया है मध्य प्रदेश सरकार भी देवास एसएसपी सोलंकी की कार्यशैली पर प्रशंसा व्यक्त कर रही है जब हमारी चर्चा मध्यप्रदेश गृहमंत्री बाला बच्चन से भी और प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जी से भी इस संदर्भ में की गई तब बताया देवास पुलिस द्वारा जो अभियान चलाए गए और अभियान के दौरान जो कार्रवाई पुलिस कर रही है उस कार्रवाई को देखते हुए देवास पुलिस की प्रशंसा व्यक्त करते हैं उन पर लगाए गए आरोप पर जांच हो चुकी है जांच में लगाए हुए आरोप बेबुनियाद पाए गए इस प्रकार के आरोप लगाने के पहले सोचना चाहिए कौन व्यक्ति कैसा है उसकी छवि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा यह तो आरोप लगाने वाले को भी सोचना था ।
बुधवार, 15 जनवरी 2020
देवास एसएसपी पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद साबित हुए छवि खराब करने के लिए विभाग के ही किसी अधिकारी द्वारा महिला के खंदे का उपयोग कर इस प्रकार के गंदा आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...