शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

मां अष्टभुजा बी एड  कालेज में  छात्रों द्वारा कार्यक्रम आयोजित


रीवा । मऊगंज अष्टभुजा बी एड  कालेज मऊगंज के छात्र छात्राओं द्वारा नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत एवं 2nd ईयर छात्रों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- भागवताचार्य पं. श्री रमेश पाण्डेय विशिष्ट अतिथि श्री गौतम अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनिल कुशवाहा ने किया। जिसमें 1st ईयर में मिस फ्रेसर प्रथम स्थान शाइस्ता सिद्दीकी द्वितीय स्थान रश्मि पटेल तृतीय स्थान स्तुती मिश्रा ने हासिल किया। लड़को में प्रथम स्थान आशुतोष मिश्रा और 2nd ईयर में मिस फेयरवेल में प्रथम स्थान प्रगति सिंह सेंगर द्वितीय स्थान पूनम द्विवेदी तृतीय स्थान ऋचा मिश्रा ने हासिल किया है। इस आयोजन में शिक्षिका आशा पाण्डेय कालेज के कर्मचारी गण शामिल हुए।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...