गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

जीवन भर कमाई हुई संपत्ति बेटी को देने के बाद भी दामाद और समधी बेटी के साथ मारा पीटी करते थे इस कारण मार डाला


जगदीश परमार
उज्जैन।  झारड़ा थाने क्षेत्र में हुई घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया दामाद और संधि की हत्या करने वाले आरोपी नशा उतरने के बाद पूछताछ में बताया मैंने अपनी सारी संपत्ति बेचकर बेटी को दे दी थी फिर भी दामाद और समधी संतुष्ट नहीं थे आए दिन उसके साथ विवाद करते और मारपीट करते थे समझाने पर भी नहीं समझे इसलिए मैंने कुल्हाड़ी से काटकर उनकी हत्या कर दी यह कहना कि ग्राम झारड़ा तहसील के ग्राम बामनी मैं दामाद विक्रम सिंह और समधी नागु सिंह की हत्या करने वाले भैरू सिंह का रात भर में नशा उतरने के बाद भेरू सिंह ने पुलिस हत्या की वजह बताएं महिदपुर एसडीओपी संध्या राय ने बताया कि भेरु सिह ने अपनी सारी जमीन बेचकर रुपए बेटी को दे दिए थे और खुद उनके पास रहने आ गया था यहां पर दामाद विक्रम थी और बेटी ना भाई के बीच झगड़े होते थे एक बार विक्रम सिंह ने पत्नी को जमकर मारपीट की थी इसकी पुष्टि उनकी बड़ी बेटी ने की है बेटी का ससुर लागू है बार-बार बेटे से कहता था कि दूसरी शादी कर ले इससे वह परेशान था वही यह तथ्य भी सामने आया है कि लागू जी अपनी नाबालिक नाती की शादी करने की तैयारी भी कर रहा था इसके एवज में कुछ रुपए मिलने वाले थे इसका भी भेरुजी विरोध कर रहा था लेकिन बेटी के पिता की ससुराल वाले ने एक नहीं सुनी एक दिन ऐसा आया बेटी के पिता ने दामाद और ससुर को मौत के घाट सुला दिया । 


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...