शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

युवाओं को नशे की ओर धकेल कर उनकी नस्ल खराब कर रही है कांग्रेस सरकार 

 


टीकमगढ । भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा वाइन शॉप्स के साथ नए अहाते खोले जाने के फैसले कि घोर निंदा की है। 


डॉ यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार सोची समझी रणनीति के तहत गरीब, शोषित, पीड़ित वर्गों के युवाओं को शराब के नशे की और धकेल कर उनकी नस्ल खराब कर रही है । उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। जिससे सदियों से गुलामी के दंश झेल रहे समाज इससे बाहर न आ सके, अपने अधिकारो की मांग न कर सके। अहाते चलाने वाले रातों-रात मालामाल हो जायेंगे वहीं गरीब अपनी मेहनत मजदूरी की कमाई इन्हें सौंप कर अपना एवं परिवार का भविष्य नशे की लत में और तेजी से नष्ट कर लेगा। सरकार के नशा मुक्ति अभियान आदि सब खोखले दावे है।


डॉ यादव ने कहा कि विडंबना है कि मध्यप्रदेश के आबकारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर कहते है कि रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कदम उठाया गया है। मध्यप्रदेश में इतनी बारिश हुई है और सरकार को हजारों करोड़ रुपए का मुआवजा देना है, जिसके लिए हमें अपने रेवेन्यू को बढ़ाना है।


डॉ यादव ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। हिंसा, बलात्कार, चोरी, आत्महत्या आदि अनेक अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह है।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...