मंगलवार, 26 नवंबर 2019

शराब तस्करी में लिप्त पिता-पुत्र हथियार के साथ गिरफ्तार 


रमेश वर्मा/सलीम खान

सिंगरौली । बरगवां अवैध कारोबारियों के विरुद्ध जारी कार्रवाई के तहत तेलदह पहुंची पुलिस टीम ने दो कारोबारियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व एक घातक औजार बका पकड़ा है पुलिस अधीक्षक  श्री अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन मे बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों मोहम्मद खलील निवाशी चिनगी टोला एवं उसके पिता गुलजार बाग के कब्जे से बरामद करीब 50 लीटर महुआ कि कच्ची शराब एवं एक धारदार औजार बका बरामद करते हुए धारा 25 बी आर्म्स एक्ट एवं आबकारी एक्ट कि धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर चालान किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में स.उ.नि. डीआर सिंह आरक्षक संतोष सिंह उमेश अग्निहोत्री संजीत सिंह अरविंद चतुर्वेदी, आरक्षक संजय सिंह, विकेश, अशोक, सुरेंद्र कि भूमिका उल्लेखनीय रही । 


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...