बुधवार, 27 नवंबर 2019

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संविधान दिवस पर हुई संगोष्ठी,रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता


नीमच । नेहरू युवा केन्द्र नीमच (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा 26 नवम्बर को नीमच जिला युवा समन्वयक सुश्री शालिनी तिवारी के दिशा निर्देशानुसार तीनो विकासखण्ड में सविंधान दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत जावद विकासखण्ड की विकास खंड स्तरीय संगोष्ठी/परिचर्चा एवं रंगोली व भाषण प्रतियोगिता जागृति विद्यालय मोरवन में आयोजित की गई।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ममता जोशी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत प्राचार्य राजमल जी मोगरा एवं श्रीमती ममता जोशी द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। शुभारम्भ में एनवाईवीं कविता शर्मा ने सरस्वती वन्दना का गायन किया।तत्पश्चात एनवाईवीं अजय सैन द्वारा सभी उपस्थित जनों को संविधान उद्देशिका की शपथ दिलाई गई।भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने "भारतीय संविधान" पर अपने विचार व्यक्त किये और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागीयो ने संविधान दिवस,डॉ. भीमराव अम्बेडकर,अखण्ड भारत आदि के चित्रो पर विभिन्न रंगो को उकेरते हुए "हम सब भारतीय एक है" का सन्देश दिया।संगोष्ठी/परिचर्चा के तहत कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजमल मोगरा(सेवानिवृत प्राचार्य) ने उपस्थित विद्यार्थियो को भारतीय सविंधान की प्रस्तावना,कार्यपालिका,
न्यायपालिका एवं संसदीय कार्यप्रणाली और नागरिको के मौलिक अधिकारो तथा मूल कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी अपने उद्द्बोधन में दी।अंत में अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में विजेता सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अध्यापक घनश्याम कटारिया, लक्ष्मण गिरी गोस्वामी, अध्यापिका मोना सोनी सहित समस्त स्टाफ और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन नेशनल युथ वालियन्टर अजय सैन ने और आभार एनवाईवीं कविता शर्मा ने माना।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...