सोमवार, 4 नवंबर 2019

केंद्र से राहत राशि रुकबाकर किसानों और आमजन को भाजपा कर रही गुमराह


प्रकाश जैन बाड़ी। ज्ञात हो बीते दिनों मध्यप्रदेश में अतिवर्षा एबं बाढ़ से भीषणतम प्राकृतिक आपदा का सामना किया है इस आपदा समूचे मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 39 जिलों की 284 तहसीलें प्रभावित हुई हैं बहिं सर्बाधिक नुकसान प्रदेश के अन्नदाता किसानों का हुआ है।लगभग 60.47 लाख हेक्टेयर की 16270 फसलें बर्बाद हुई हैं लगभग एक लाख 20 हजार घरों को क्षति पहुंची है ,674 नागरिकों को अपने प्राण गंवाने पड़े ,11 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं,एक हजार से ज्यादा पुल पुलियें क्षतिग्रस्त हुई हैं,19735 स्कूल-बिल्डिंगों को नुकशान पहुंचा है, 218 छात्रावासों ,230 स्वास्थ केंद्रों,17106 आंगनवाड़ियों को इस भीषण प्राकृतिक आपदा से क्षति पहुंची है ।देस के संधीय ढांचे में यह व्यवस्ता है कि जब किसी भी राज्य पर ऐसी भीषण प्राकृतिक आपदा आती है तब केंद्र सरकार का दायत्व होता है कि बह राष्ट्रीय आपदा कोष से राज्य की सहायता करें । इसी के दृष्टिगत भाजपानीत सरकार से 6621.28करोड़ की मांग की गई । मगर दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को राहत के लिए प्रतिवेदन सौंपने के बाबजूद आज दिनांक तक केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय आपदा कोष (एन डी आर एफ) से किसी प्रकार की राहत राशि नही दी गई इसी प्रकार केंद्र सरकार की ऐसी कई विभिन्न योजनाएं हैं जिनकी राशि प्रदेश सरकार को नही दी जा रही हैं ऊपर से प्रदेश सरकार को बदनाम करने की मंशा से कमलनाथ सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर भाजपा द्वारा किसानों बा नागरिकों को गुमराह कर कुर्सी हथ्याने की पुरजोर कोशिशें की जा रही हैं जिससे आमजन झूठ की राजनीति से पिस्ता दिखाई दे रहा है इसी संदर्भ में सोमबार को राहुल गांधी विचार मंच के जिला अध्यक्ष प्रकाश जैन,भारकच्छ ब्लॉक अध्यक्ष मंगल सिंह ठाकुर,नगर अध्यक्ष अरविंद ठाकुर ,NSUIब्लॉक अध्यक्ष हिमांशू दुबे,नारायण ठाकुर,गोविंद ठाकुर ,महेंद्र ठाकुर घुरेला,लल्लू महराज,सचिन रेकबार,रंजीत ठाकुर,पवन मालवीय,पुष्पेंद्र ठाकुर ,ऋषभ तोमर,समीर खान ,शिवम तोमर,अभय सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार संजय नागवंशी को ज्ञापन सौंपा है । 


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...