प्रदीप साहू
छतरपुर । जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कांग्रेसियों ने कहा कि अतिवृष्टि व अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण से तबाह हुई किसानों की फसलों का प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार से अतिरिक्त सहायता राशि की मांग की गई लेकिन राजनीतिक द्वेष के कारण केंद्र सरकार से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई जिस कारण किसान खासे परेशान हैं कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार भेदभाव पूर्ण नीति के खिलाफ राज्य सरकार के पक्ष में हस्तक्षेप करते हुए सरकार से मध्य प्रदेश राज्य को अतिरिक्त सहायता राशि दिलाई जाए, ज्ञापन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी अभिलेख खरे, शिवानी चौरसिया, आदित्य सिंह, अरुण मिश्रा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।