शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

उत्तर प्रदेश में विद्युत मूल्य बढ़ोत्तरी के विरोध में शिव सैनिकों ने किया प्रदर्शन



धामपुर। उत्तर प्रदेश में लगातार उचित मूल्य की वृद्धि के विरोध में आज शिव सेना कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार धामपुर चंद्रकांता को सौंपा तथा अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद अनेकों बार विद्युत मूल्य में वृद्धि की गई है। जिस कारण आम जनता किसान अत्यधिक परेशान है। नोटबंदी के बाद जहां व्यापार लगभग पूरी तरह से चौपट हो गया है, वही पूरा देश आर्थिक मूल्यों से जूझ रहा है। ऐसे में आसपास के राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में लगातार विद्युत दरों में की जा रही वृद्धि सरासर गलत है। इस वृद्धि को यदि वापस नहीं लिया गया तो शिवसैनिक सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में शिव सेना के तहसील महासचिव विपिन चौहान एडवोकेट, जिला प्रमुख आर.के.आर्य एडवोकेट, युवा शिवसेना जिला प्रमुख विपिन कुमार प्रजापति, शुभम कौशिक, मोहित सैनी, यश चौहान, रिंकू राठी, विशाल कुमार, ललित कुमार, क्षेत्रपाल उर्फ पिंटू प्रजापति, ब्रजमोहन प्रजापति, तनु शर्मा, रितिक शर्मा, सूरज शर्मा, जयपाल सिंह, कमल कुमार एडवोकेट, कांति देवी, सुखिया देवी, जसवंत सिंह, बिजेंद्र आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...