सिंगरौली। बैढन रेडक्रास द्वारा जिले मे अंधत्व निवारण हेतु संकल्पित कार्यक्रम अंतर्गत दूसरे वर्ष के निःशुल्क नेत्र शिविर का दूसरा चरण 31 अक्टूबर 2019 को आयोजित किया जा रहा है ।
रेडक्रास सचिव- डॉ. डी.के. मिश्रा ने बताया कि उक्त शिविर मे चित्रकूट से आये हुये नेत्र विशेषज्ञों द्वारा पं. अटलबिहारी समुदायिक भवन बैढन के बिलौंजी मे दिनांक 31/10/2019 को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नेत्र परीक्षण किया जायेगा इसके बाद मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों को उसी दिन आपरेशन हेतु चित्रकूट के जाने माने नेत्र अस्पताल सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय निःशुल्क बस द्वारा भेजा जायेगा जो मरीज का आधार कार्ड जरूर रहे ।
उन्होंने बताया कि पिछले माह जिनका आपरेशन चित्रकूट मे हुआ था उनके नेत्र का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क चश्मे भी उक्त शिविर मे प्रदान किये जायेंगे ।
रेडक्रास द्वारा अपील की गयी है कि सिंगरौली जिले में नेत्र रोग से मुक्त करने एवं गत माह जिनके मोतियाबिंद का आपरेशन हुआ है उक्त शिविर मे अवश्य आयें ताकि नेत्र लाभ प्राप्त हो सके ।