शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

पीएचई के रिटायर्ड ईई की गाड़ी में मिले 69 लाख पुलिस ने किए जप्त

 


भोपाल । विदिशा अज्ञात व्यक्ति की शिकायत पर शुक्रवार की शाम को पुलिस ने रीवा से भोपाल जा रही टाटा सफारी गाड़ी को रोककर चेकिंग कि इसमें भोपाल के बागमुगालिया निवासी पीएचई के रिटायर ईई इंद्रमणि तिवारी और उनकी पत्नी व बेटी बैठी हुई थी उनके पास 69 लाख के नोटों के बंडल मिले पुलिस गाड़ी को थाने ले आई गाड़ी सतना की बताई जा रही है तिवारी सस्पेंड आईजी अनिल मिश्रा के ससुर है टीआई बृजेश भार्गव ने बताया कि तिवारी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि  वह  सतना में प्लाट बेच कर  आए हैं लेकिन कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा सके इसलिए पुलिस ने रुपये जब्त कर सभी को छोड़ दिया एसपी वर्मा के अनुसार आईटी विभाग जब्त रुपयों के स्रोत की जांच करेगा।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...