भोपाल। एरीना ग्रुप द्वारा 20 अक्टूबर 2019 का पर्सनाल्टी डेवलपमेंट वर्कशॉप का आज समापन हुआ। एक दिवसीय उक्त वर्कशॉप प्लाट नंबर 74, work Space city ,एमपी नगर जोन-2 में आयोजित की गई । इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में टीचर, मोटिवेटर एवं एंकर वर्षा श्रीवास्तव उपस्तिथ रही । आयोजित वर्कशॉप में प्रतिभागियों को पर्सनाल्टी डेवलपमेंट के गुण सिखाने के साथ इफेक्टिव कम्यूनिकेशन स्किल्स, एसेंट टे्रनिंग, सॉफ्ट स्किल, पब्लिक स्पीकिंग, जीडी/पीआई टे्रेनिंग, ग्रुप वर्किंग स्कील, लाइव सेशन,कार्पोरेट ड्रेसिंग शीन्स आदि के बार में विस्तार पूर्व जानकारी दी गयी। इस वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के गुण भी सिखाये गए। एरीना ग्रुप द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप में लगभग 100 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए। एरीना ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका साहू जी ने मौके पे बताया की ऐसी वर्कशॉप भविष्य में भी आयोजित किये जायेंगे ताकि स्टूडेंट्स को आगे बढ़ने का मौका मिलता रहे। एरीना ग्रुप एक इवेंट मैनजमेंट कंपनी है जो सभी छेत्रो में काम करती है।जो भोपाल में अच्छे इवेंट्स करके अपनी अलग पहचान बनाई है एरीना ग्रुप सोशल वेलफेयर इवेंट्स भी बढ़ चढ़कर आयोजित करता रहा है।
रविवार, 20 अक्टूबर 2019
एरीना ग्रुप का पर्सनाल्टी डेवलपमेंट वर्कशॉप 20 अक्टूबर 2019 का समापन हुआ
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...