शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रोन के आकस्मिक निरीक्षक में कहीं शालायें मिली बन्द तो कहीं शिक्षक मिले नदारद

 


भिंड । ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रौन करन सिंह कुशवाहा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण में कही शिक्षक नदारत मिले तो कही विद्यालय मिले बंद। आज दिनाँक 11/10/2019 को रौन ब्लॉक में विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करन सिंह कुशवाह विकासखंड शिक्षा अधिकारी रौन द्वारा किया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुमानपुरा में सिर्फ एक शिक्षक उपस्थित पाया गया शेष दो शिक्षक बनबारी लाल , अनिल शर्मा अनुपस्थित पाये गये,शा. मा. विद्यालय प्रतापपुरा में श्रीमती मीरा सिंह जादोंन अनुपस्थित पायी गई व शा. हाईस्कूल निबसाई में श्री संतोष बघेल अनुपस्थित मिले और शा.प्राथमिक विद्यालय  हिरदेकापुरा बन्द पाया गया एबम शा.प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय मेहरा खुर्द दोनों संस्थाये बंद पाई गई,उपरोक्त सभी अनुपस्थित शिक्षको व संस्था बन्द पाये जाने बाले सभी के कर्मचारियों का पांच दिनों का वेतन काटने की अनुशंसा कर सूचना बरिष्ठ कार्यालय को प्रस्तुत की गयी ।।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...