शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

ऐसा क्या है थाने में साल भर मे बदल गए तीन टीआई 

 


सतना । ऐसे में कर्मठता से कानून का पालन कराने वाले अधिकारियों का मनोबल टूटता है और असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते हैं।
रामपुर बघेलान भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ समाजसेवी। सुधीर सिंह राठौड़ ने बताया साल भर के अंदर रामपुर थाने के ti बदला जाना रामपुर थाना क्षेत्र के आम जन मानस के साथ सरासर अन्याय है ऐसे में कर्मठता व ईमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारियों का  मनोबल टूटता है गौरतलब है की पूर्व मैं रामपुर थाने के पदस्थ रहे टीआई राजेंद्र मिश्रा 8 महीने टीआई मोहित सक्सेना 4 महीने और टीआई विधायक पांडे महज 3 महीने ही रामपुर के थाने प्रभारी रह पाए हैं इस दौरान श्री पांडे ने मादक द्रव्य के अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल हंसते हुए सख्त कार्यवाही की फिर चाहे वह प्रतिबंधित गांजा के तस्कर रहे हो या अवैध शराब व नशीली दवाओं कोरेक्स के कारोबार हो सभी पर सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया गया था श्री राठौर ने कहा इसके बावजूद भी पीआईबीजी पांडे का रामपुर थाने हस्तांतरण किया जाना कहां तक न्यायोचित है उक्त टीआई के स्थान तरण से जहां एक और असामाजिक तत्व अवैध कारोबारियों दलाल नुमा नेताओं व चापलूसी एवं नशेड़ी ओं की बीच जश्न का माहौल है वहीं दूसरी ओर आम जनमानस वह संभ्रांत जनों में मायूसी का आलम है क्योंकि लोगों का मानना है कि एक बार पुणे असामाजिक तत्वों व अवैध कारोबारियों का हौसला बुलंद होंगे वह उनके अनैतिक कृत्य व धमा चौकड़ी से लोगों की मुश्किलों मैं इजाफा होगा लोगों का यहां तक कहना है कि दशकों बाद टीआई आई बीडी पांडे ऐसे पुलिस अधिकारी रामपुर थाने में पदस्थ रहे थे कि उनके नाम से ही असामाजिक तत्व व अवैध कारोबारियों के मन में खौफ पैदा हो जाता था यह अलग बात है कि पासी पांडे ने कभी गलत सिफारिश नहीं मानी जिसकी वजह से वह तथा कथित नेताओं की आंखों की किरकिरी बने हुए थे आरोप है कि राशि में चलते एक षड्यंत्र के तहत कुछ राजनीतिक लोगों ने जिले के संवेदनशील एसपी को कथित तौर पर गुमराह कर्केट रामपुर थाना के टीआई बीडी पांडे का स्थानांतरण करवाकर रामपुर बघेलान क्षेत्र की भोली-भाली जनता व संभ्रांत जनों के साथ अन्याय किया है। 


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...