आज हमारी यानी शोषित दलित समाज का जो भी विकास देख रहे है वह जिंदगी संत गाडगे जी बुद्ध, कबीर, फूले, रैदास, अंबेडकर जैसे महान बहुजन महापुरुषों द्वारा समतावादी व्यवस्था की स्थापना हेतु सदियों से किए जा रहे संघर्षों की देन है l
यह बात संत गाडगे आश्रम पर एम पी रजक समाज को अनुसूचित जाती का दर्जा देने का प्रदेश सरकार का वह वादा जो कांग्रेस ने चुनाव के दौरान समाज से किया था उस वादा पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के लिए आगामी समय में प्रस्तावित आंदोलन की तैयारियों पर अखिल भारतीय धोबी महासमाज के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि मान.रामरतन अटल जी राष्ट्रीय महासचिव रजक समाज ने कही, श्री अटल ने कहा की भारत में वर्णवाद के आधार फैली हुई मनुवादी विचारधारा का खात्मा कर मानवीय संवेदनाओ से परिपूर्ण समतावादी समाज की स्थापना की नीव तथागत बुद्ध द्वारा रखी गई थी। जिसे समय-समय पर विभिन्न महापुरुषों द्वारा संभाला गया ।
बहीं आयोजन को विशिष्ठ अतिथि मनोज रजक खुरई ने सम्बोधित कर कहा की हमारे स्वाभिमान सम्मान में मानवीय अधिकारों की रक्षा के लिए अनेकों बहुजन महापुरुषों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया। तब कहीं जाकर आज हम इस भारत से आजादी से सांस ले रहे हैं । बहीं सभा को कैलाश कनौजिया,अशोक रजक गुना, मप्र महिला समाजसेविका श्री मति मनोज ममता रजक करेली नरसिंहपुर , श्रीमति लक्ष्मी रजक जबलपुर, कविता वर्मा भोपाल, कृष्णा देवी जी, कमलेश मालवीय रायसेन, सुनील वर्मा भिंड, रविशंकर सिसोदिया ग्वालियर, चतरूप्रसाद नहार शुजालपुर, नारायण बड़जात्या ब्याबरा, कमलेश मालवीय विदिशा आदि ने अपने संबोधन में कहा की बाबा साहब अपने भाषणों में अक्सर कहा करते थे कि जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती वह कौम कभी इतिहास नहीं बना सकती,और कहा की इस कथन के पीछे बाबा साहेब की यह सोच थी कि सदियों से शोषित , पीड़ित यह बहुजन समाज अपने पुरखों के सामर्थ हुआ बहादुरी के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर निर्भय होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें । क्योंकि जिन वर्गों ने सदियों तक तुम्हारे पूर्वजों को गुलाम बनाए रखा वह कभी नहीं चाहेंगे कि तुम उनकी बराबरी करो। उनसे अपने अधिकारों की मांग करो। ऐसे में वह तुम्हें डराएंगे धमकाएँगे और फिर से अपना गुलाम बनाएंगे। मौजूदा समय में इस मनसा को पूर्ण करने के लिए आज भी जातिवादी मानसिकता से ग्रसित लोग धर्म या मजहब के नाम पर जातीय हिंसा को अंजाम दे रहे है।पिछले एक दशक में सूचना क्रांति के बढ़ते प्रभाव ने शोषित, पीड़ित ,वंचित, बहुजन समाज को मानसिक रुप से काफी शक्तिशाली कर दिया है। परिणाम स्वरुप यह वर्ग आज अपने आपको सामाजिक व राजनीतिक रुप से स्थापित करने में लगा हुआ है । और कहा की आज भारत में मौजूद वर्ण व्यवस्था के समर्थकों को आज भी बहुजन वर्ग की तरक्की पर कस्ट है और वह इनके प्रकार से इस वर्ग को दबाने का प्रयास करते हैं । किंतु फिर भी बात नहीं बनती तो हिंसक रूप अख्तियार कर क्रूरतम घटनाओं को अंजाम देते हैं इसलिए समाज को जागरूक बनाने समाज हित में हमें आगे आना होगा l और समाज को अनुसूचित जाती का दर्जा सरकार दे उस पर समाज को संगठन बाद की भावना से हटकर समाज हित में एक होना होगा l सम्मेलन में अध्यक्षीय भाषण राकेश रजक नेता जी ने दिया, आयोजन का संचालन अखिल भारतीय धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश नहार ब्याबरा ने और आभार महासमाज के प्रदेश के संगठन मंत्री व प्रदेश प्रभारी कैलाश नहार ने किया l
सम्मेलन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश नहार ने महासमाज यूथ इकाई का प्रदेश अध्यक्ष अशोक रजक गुना और उपाध्यक्ष राकेश रजक नेता जी सहित दो दर्जन से अधिक प्रदेश स्तरिया पदाधिकारी नियुक्त किए , जिनको प्रदेश की समाज ने बधाई दी, आयोजन के दौरान समाज की प्रतिभावान बच्चे व बच्चियों को ताली की गड़गड़ाहट के बीच सम्मानित किया l
इस आयोजन में अशोक रजक अशोक नगर, राजकुमार रन्नौद, महेश रजक पिछोर, धर्मेंदर वर्मा दुहिया वाले मुरार, कैलाश भारके, रमेश नहार सुजालपुर, बलबीर रजक अमाई, निर्पेन्द्र सिंह नरसिंगपुर, भैयालाल रजक चंदेरी, रामरतन रजक करेली, मुकेश बाथे भोपाल, अशोक रजक उदयपुरा, यशवंत जी बॉडी, संजय बरेठा, गिरिराज नाहर, शिवनारायण वर्मा, रोडमल पहलवान, रामसिंह रजक उकावद, प्रकाश मालवीय विदिशा, सुनील लश्करी, दुर्गा प्रसाद वर्मा, मदन गोपाल रजक बनडा, कालूराम लश्करी,अखिल भारतीय रजक महासंघ रीवा संभाग मीडिया प्रभारी धर्मेन्द रजक हिलौधा सतना, सहित भारी तादात में स्वजातीय महानुभाव उपस्थित रहे ।
गुरुवार, 7 नवंबर 2019
जो समाज अपना इतिहास नहीं जानती वह कभी इतिहास नहीं बना सकती
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...